Friday, July 19, 2019

बच्चों को विधालय और शिछक घर और माता पिता जैसा लगे

बच्चों को विधालय और शिछक घर और माता पिता जैसा लगे - मौलाना शहादत हुसैन फैजी 
दिनांक : 14 / व 15 / अगस्त मदीना एजुकेशन ट्रस्ट के तहत चल रहे कलनदरिया पब्लिक स्कूल और मदरसे मदीनातुर रसुल के शैक्षिनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम फातिमा केंद्र हॉल में उल्लास के साथ दो दिनों तक जारी रहै जिसमें अलग अलग रंगीन कार्यक्रमों में लगभग 28 समूहों में 60 बच्चों ने भाग लिया और अपने ज्ञान, कलात्मक और सांस्कृतिक सार दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.जज कर्तव्यों का पालन कर रही Dr निकहत परवीन एच. ओ .डी, जेजे कॉलेज ने अपना ताजा कविता पेश करके शिक्षक , बच्चों को प्रोत्साहित किया "जरूरी नहीं कि हर पल ज़बां पर ईश्वर का नाम आये- वो लम्हा भी पूजा है जब व्यक्ति किसी के काम आए"
कार्यक्रम अन्य जज में प्रोफेसर समशाद बीएड विभाग, जेजे कॉलेज प्रोफेसर ऐशिक एच.ओ.डी उर्दू, जेजे कॉलेज और रिसर्च ऐसकोलर मोहम्मद ननुरुददिन अज़हरी जामिया मिलिया दिल्ली और मौलाना महबूब आलम फ़ैज़ी मौजूद थे और उन सभी मेहमानों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन कर्तव्यों सुश्री हुमा निगार, इरम सोहेल, शाहिस्ता प्रवीण और मोहम्मद जुनैद हबीब ने अंजाम दिया। कार्यक्रम आयोजन कर्ता परवेज आलम प्रिंसिपल कलनदरिया स्कूल, रियाज वारसी, हिना सुल्ताना, नीशिय प्रवीण, गुल अफ़शां प्रवीण, कारी इफ्तिखार अहमद और कारी साजिद ने किया है।
विजेता प्रतिभागियों के नाम : नाटक क्लब : प्रथम: मुबीन, शमी, आजाद और ताहिर । दितिय : अमरीन, उजमा, समन, उमे हानी, सामया और उमर संगीत क्लब विजेता: जुल्फिकार और जावेद। दितिय: नाहीद भाषण : प्रथम- सुहाना और द्वितीय, सामया जबकि कविता : प्रथम: रेशमा द्वितीय, उमर रजा ने प्राप्त किए।
मदीना शिक्षा ट्रस्ट के निदेशक मौलाना मोहम्मद शहादत हुसैन फ़ैज़ी ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह ध्वज समारोह के बाद छात्रों, छात्राओं और शिक्षकों की मेहनत और परिश्रम को खूब सराहा और उन्हें विभिन्न पुरस्कार और प्रमाण पत्र अवार्ड देकर सम्मानित किया और समारोह में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया कुछ उपयोगी नसीहतें कीं और कहा कि, जल्द ही हम अपने स्कूल अपने सभी शिक्षकों और सदस्यों की मदद से ऐसा डिजाइन करना चाहते हैं कि बच्चों को स्कूल घर अच्छा लगे और माता पिता अपने बच्चों को सज़ा यह कहकर देने लगें कि "अगर हमारी बात नहीं सुनोगे तो आज आप स्कूल जाने नहीं देंगे। "
मोहम्मद फैज वारसी (चेयरमैन मदीना एजुकेशन ट्रस्ट) ने शिक्षकों छात्रों और स्कूल बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। देश और मिल्लत विकास की दुआओं के साथ कार्यक्रम अंत पहुंचा, समारोह में काफी तादाद में लोग शामिल हुए। Junaid Habib Skp

No comments:

Post a Comment

Featured Post

*زحمت، رحمت اور فطرت* حضرت ابوہریرہ رضی اللہ عنہ سے مروی ہے کہ رسول اللہ صلی اللہ علیہ وسلم نے فرمایا کہ اللہ تعالی جس کی بھلائی چاہتا ہے اس...