Truth_of_Life
Arun Jaitley जी का नाम तो सुना ही होगा। कुछ दिनों पहले तक भारत सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर थे, सैकड़ों लोग आगे-पीछे खड़े रहते थे। आज हाल देखिये, कैंसर से जूझ रहे हैं। पिछले 2 महीने से कीमोथेरेपी चल रही है। आज चमकदार चेहरे की वह रंगत उड़ी हुई हैं। आज जब हर कोई मनचाही मिनिस्ट्री पाने के लिए अपना सब कुछ क़ुर्बान करने के लिए राज़ी है, उस दौर में इन्होंने मिनिस्ट्री का भार उठाने से मना कर दिया।
यही जीवन का सत्य है। कुछ भी बन जाइए, केवल चंद दिनों की बादशाहत है। पोस्ट करने का मक़सद सिर्फ इतना है कि याद रखिये, हर आदमी को (हमे भी) काल के गाल में जाना है। अतः किसी को सताइये मत बल्कि यथासंभव लोगों की मदद कीजिये। पद, प्रतिष्ठा, पैसा सब कुछ यही रहने वाला है। हमारे द्वारा किये गये अच्छे व श्रेष्ठ कार्य से ही हमे याद किया जाएगा।।
No comments:
Post a Comment