एक बेहद ज़रूरी सूचना
क्या आपको कल केन्द्र सरकार के लिए एक निर्णय की जानकारी है ? नहीं होगी।
अव्वल तो यह कि सोशल मीडिया पर कोई काम की बात होती नहीं सिर्फ भसड़ और हेहे ठेठ्ठे होती है और दोयम यह कि "कुछ बड़ा होने वाला है" ने यह खबर छुपा दी।
देश में गृहमंत्री अमित शाह है तो थोड़ा सचेत रहा करिए , कब कौन सा आदेश आ जाए जो आपको किसी परेशानी में डाल दे , उसके पहले वक्त रहते बचाव की व्यवस्था कर लीजिए।
खबर यह है कि केन्द्र सरकार "आसाम" की तर्ज़ पर पूरे देश में "राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर" बनाने का निर्णय ले चुकी है और यह पंजीकरण 1 अप्रेल 2020 से 30 अप्रेल 2020 तक किए जाएँगे।
तो तैय्यार कर लीजिए सारे प्रमाण क्युँकि आपसे 1947 , 1965 या कोई और समय से भारत में रहने और यहाँ का नागरिक होने को सिद्ध करने का फरमान सुनाया जा सकता है , बिल्कुल आसाम की तरह इसे शेष भारत में सरकार की लागू करने का निर्णय है।
तो अपने पिता , दादा , परदादा का सिज़रा और निवास प्रमाण पत्र , अपना जन्म प्रमाणपत्र , पासपोर्ट बनवा लीजिए , वोटर आईकार्ड , आधार कार्ड और अन्य वह सभी सरकारी दस्तावेज जो भारत के नागरिक होने की पुष्टि करते हैं उन सबको संभाल कर रखिए और 1 अप्रेल 2020 के बाद तुरंत अपना नाम रजिस्टर में पंजीकरण कराएँ।
No comments:
Post a Comment